देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर पंचायत ओबरा में बेसहारा पशुओं के लिए कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। पशु आश्रय योजना के तहत करीब एक करोड़ 65 लाख रूपए लागत से गौशाला का निर्माण कराया जाना है। मंगलवार को राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने ब्लाक प्रमुख चोपन लीला गोड़ व नपं अध्यक्ष चांदनी देवी के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
नगर पंचायत ओबरा में पशु कल्याण, पर्यावरण संरक्षण व सामुदायिक स्वच्छता की दिशा में एक अभूतपूर्व पहल करते हुए बेसहारा पशु आश्रय
योजना के तहत करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कराया जाना है। इस गौशाला में करीब पांच सौ बेसहारा पशुओं को रखने की व्यवस्था है।
राज्यमंत्री ने बताया कि 1.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह गौशाला 500 बेसहारा पशुओं के लिए एक आदर्श और सुसज्जित आश्रय स्थल होगा, जो नगर पंचायत ओबरा के सामाजिक, पर्यावरणीय और नैतिक उत्तरदायित्व को सशक्त रूप से रेखांकित करता है। ब्लाक प्रमुख ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्रीय प्रगति और सामुदायिक उत्थान का प्रेरणास्रोत बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने कहा कि यह गौशाला न केवल पशु कल्याण को प्रोत्साहन देगा, अपितु स्वच्छता और समग्र विकास के संकल्प को साकार करने में एक युगांतरकारी कदम सिद्ध होगा।