देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। गुजरात व पंजाब में हुए उप चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की हुई जीत की खुशी में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने नगर
के स्वर्ण जयंती चौक पर जश्न मनाया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने स्थानीय लोगों में मिठाईयां बांटी।
जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व क्षेत्रीय जनता के समर्थन से गुजरात व पंजाब के उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत हुई है। काशी प्रांत के कार्यकारणी सदस्य ज्योति जंग सिंह ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत है। गुजरात की जनता भाजपा की तानाशाही को नकार दिया है। पंजाब की जनता ने काम पर वोट किया है। इस मौके पर गोविंद चौबे, समीर खान, अनवर अली, श्याम लाल भारती, अशोक कुमार, छोटेलाल पटेल, रविन्द्र पटेल, अमरनाथ भारती, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, तेजबहादुर पटेल, दिनेश पटेल, कमलेश पटेल, ओंकार विश्वकर्मा, लक्ष्मण मौर्या, सुरेश सिंह पटेल, विनोद सिंह, अशोक कुमार मौर्य, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।