देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कौशल विकास और उद्यमशीलता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति की समीक्षा किया।इस दौरान उन्होंने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत सभी सूचकों पर लगातार निगरानी रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कृ षि से संबंधित प्रगति की निरन्तर निगरानी की जाए।
सैम-मैम बच्चों को एनआरसी सेंटर के माध्यम से ईलाज के संबंध में जानकारी लिया, तो सीएमओ ने बताया कि सैम-मैम बच्चों का जिला संयुक्त चिकित्सालय व म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाता है। 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को चिंहित कर प्राथमिकता के आधार पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। बाद मंत्री ने जनपद के राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत हाई स्कूल से उच्चीकृत होकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों के संबंध में जानकारी किया। बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने को निर्देशित किया। इसके अलावा राज्यमंत्री ने कौशल विकास मिशन के तहत बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग, एनआरएलएम समूह की महिलाओं द्वारा बकरी के दूध से बनाए जा रहे साबून व बॉस से टोकरी सहित अन्य उपयोगी उत्पाद के संबंध में जानकारी किया। मंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र प्राकृतिक रूप से भी बहुत सुंदर है और यहां पर अनेक प्रकार के मनमोहक पर्यटन स्थल भी है। जनपद में फासिल्स पार्क बहुत ही पुराना है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है। कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हर पात्र व्यक्तियों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभांवित किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि मौजूद रहे।