देवल संवाददाता,मऊ। अरूण यादव,नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ द्वारा बताया गया कि दिनांक 04 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्रों के 04 कम्पनियों टाटा मोटर्स लि०मि० अहमदाबाद, पदमिनी वी०एन०ए० मेकाट्रोनिक लि०मि० गुडग्राम हरियाणा,हैवल्स इण्डिया लि०मि०राजस्थान एवं न्यू हालैण्ड इण्डिया लि०मि० नोएडा द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नवत है।
वेतन-13300 रूपये से 17149 रूपये तक योग्यता 10वी,12वी० व प्रमाण पत्र आई०टी०आई० पास अन्य सुविधाए निःशुल्क यूनिफार्म,सूज,बस सेवा लंच इत्यादि।आवश्यक दस्तावेज-बायोडाटा 10वी,12वी0 व प्रमाण पत्र आई०टी०आई० पास एवं अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणरत लाभार्थी आधार कार्ड/ पैन कार्ड 03 फोटोग्राफ,के साथ मूल प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्र की 02 सेट छाया प्रति के साथ पूर्वान्ह 10:30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।