देवल संवाददाता,मऊ। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि जनपद में सूक्ष्म लघु एवं उद्यम प्रोत्साहन हेतु प्रदेशिक पुरस्कार योजना को अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 2 एवं सर्विस क्षेत्र में 2 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रादेशिक पुरस्कार योजनान्तर्गत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की 14 श्रेणियों और सेवा क्षेत्र की 12 श्रेणियों में लक्ष्य निर्धारित है। जिससे जनपद में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों प्रोत्साहन हेतु आवेदन कर अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा सके। उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मऊ में संपर्क कर सकते हैं।आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ में दिनांक 31 अगस्त 2025 तक जमा कर सकते है।