देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली गांव में पिछले दिनों बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष की नामजद तहरीर पर पुलिस ने रविवार की सायं दो के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी सिब्बी वर्मा पत्नी जितेन्द्र वर्मा का आरोप है कि 28 जून को बच्चों के विवाद में अभिमन्यू वर्मा और आशीष वर्मा द्वारा गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रविवार की सायं मुकदमा अपराध संख्या 206/2025 बीएनएस की धारा 115(2)/352/351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।