श्रवण कुमार बसखारी देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर के ब्लॉक बसखारी के नौरहनी रामपुर ग्राम सभा के पंचायत सचिव जयंत यादव सरकारी नियम कानून को कुछ समझते ही नहीं हैं, अपने मनमानी पर आ गए हैं ,कभी पंचायत भवन पर किसी मीटिंग में आते नहीं, ना कभी भी किसी काम के लिए पंचायत भवन पर आज तक आए हुए हैं, और ब्लॉक में जाने के बाद भी नहीं मिलते हैं ,ना ही इनका फोन उठाता है ,आखिर यह महानुभाव रहते हैं कहां ?
आखिर ग्रामवासी इनसे काम कराएं कहां?
और नियमानुसार काम हो कहां ?
नियमानुसार जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि काम ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ही होना चाहिए ।
किंतु सचिव महानुभव का ना तो ग्राम पंचायत पर जो लिखित है उसमें इनका कलस्टर निश्चित है और ना इस प्रकार के कोई फाइल पंचायत भवन पर हैं ।
आखिर सचिव साहब रहते कहां हैं ,कहीं ऐसा तो नहीं की सचिव साहब गर्मी का आनंद अपने घर की एयरकंडीशनर(AC)में बैठकर ले रहे हैं ।
और गांव के गरीब किसान बेचारे इस गर्मी में ब्लॉक का चक्कर पर चक्कर चार महीने से लगाकर परेशान हैं।
*ग्राम पंचायत के खदेरू पुत्र झगरू
राम किशोर पुत्र झगरू
सुकुरता पत्नी खदेरू*
तीनों लोगों के मृतक प्रमाण पत्र के लिए सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने के बावजूद भी चार महीने से दौड़ा रहे हैं ,
तो वहीं हार्दिक पटेल पुत्र रामाआज्ञा वर्मा
खुशी पुत्र रामाआज्ञा वर्मा
दोनों लोगों को जन्म प्रमाण पत्र के लिए 4 महीने से ब्लॉक का चक्कर लगवा रहे हैंl
जिसके कारण इन बच्चों का स्कूल संबंधी कार्य स्थगित है ,
जब लोगों ने सचिव से परेशान होकर इस प्रकार की मनमानी को बताया तो ग्राम पंचायत निवासी *अनुराग त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी जो कि अभय जनसेवा संचालक हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की* ।
और अति शीघ्र ही डीपीआर व डीएम साहब के यहां पेश करके शिकायत करने के लिए आश्वासन दिया ।
सवाल यह है सचिव कि इतना मनमानी होने के बावजूद भी आखिर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में क्यों नहीं?
कहीं ऐसा तो नहीं की सबकी मिली भगत है ।