कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भीटी लूट घसूट का अड्डा बन गया है। बिना सुविधा शुल्क अदा किए लोन का कार्य कराना, टेढी खीर है। जिसके चलते केसीसी खाता धारक आर्थिक उत्पीड़न का दंश झेल रहा है। यह वाक्या अंबेडकर नगर जिले की भीटी तहसील अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भीटी .के अंतर्गत ग्राम सभा अढनपुर निवासी राजेंद्र त्रिपाठी की है। राजेंद्र त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में शाखा प्रबंधक भीटी पर बिना रिश्वत लिए लोन पास न करने का आरोप लगाते हुए कहा है। कि पीड़ित एक पुराना केसीसी बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भीटी का खाता धारक है। प्रार्थी का केसीसी बकाया 46000 था। बैंक मैनेजर ने पीड़ित से कहा कि आप पिछला 46000 पूरा बकाया बैंक में जमा कर दो। बकाया जमा करने के बाद नया केसीसी एक सप्ताह के अंदर बना दिया जाएगा। बैंक मैनेजर के विश्वास को ध्यान में रखकर त्रिपाठी ने पूरा बकाया 46000 जमा कर दिया। और बैंक मैनेजर के पास एक हफ्ता बाद जब नये केसीसी के लिए जाते हैं। तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहते हैं। कि अभी फाइल वकील साहब ने ही नहीं भेजी है। हार थक कर उपभोक्ता पुनः वकील के पास जाता है।वकील कहते हैं। कि मैनेजर साहब खुद फाइल रोक दिए हैं। तो मैं क्या करूं मेरा क्या कसूर है। एक महीने से शाखा प्रबंधक की गणेश परिक्रमा करते -करते इधर धान की फसल की तैयारी का भी समय आ गया है। असहाय होकर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायती पत्र भेज कर भ्रष्टाचारी मैनेजर के विरुद्ध जांच की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है। कि किसान की खेत को बंधक बनाकर खतौनी मूल्य का 10% से भी कम लोन देने वाले बैंक की शाखा प्रबंधक को घूस चाहिए। यह कैसा न्याय है। उन्होंने शाखा प्रबंधक पर सभी से मीठा, मीठा बोलकर घूस दोहन का आरोप लगाते हुए खाताधारक को बार, बार बैंक दौड़ाने और मजबूरी में हार थक कर बहुत परेशान जब काश्तकार हो जाता है। तब मैनेजर साहब जब समंझ जाते हैं। कि बहुत थक गया है। परेशान हो गया है खाता धारक से पैसे की डिमांड मैनेजर साहब बताते हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री महोदय से मामले की जांच करवा कर भ्रष्टाचार में लिप्त शाखा प्रबंधक के. विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जहां एक तरफ सरकार किसान की प्रगति के लिए किसानों की विकास के लिए किसानों के दुख को दूर करने के लिए बैंक शाखाओं से बिना ब्याज के लोन की बात कर रही है। वहीं बैंक शाखा प्रबंधक लोन का एक जरिया बना दिए हैं। जो जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। त्रिपाठी जी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भ्रष्टाचारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधक के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के कंठ में डूबा बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा भीटी और इतनी खबर प्रकाशित करने के बाद आला अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाई। इसीलिए जनपद अंबेडकरनगर भ्रष्टाचार के कंठ में डूब चुका है। और अंबेडकर नगर जनपद भ्रष्टाचार मुक्त होना बहुत ही मुश्किल है। आला अधिकारियों को पत्रकार मीडिया समाचार द्वारा दिन-रात मेहनत करके अवगत कराया जाता है। फिर भी जिलाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान। इसीलिए जनपद अंबेडकर नगर में। क्राइम, भ्रष्टाचार मुक्त होने का नाम नहीं ले रहा है। एक पत्रकार दिन रात मेहनत करके खबर को प्रकाशित करता है। लेकिन उसकी खबर को अनदेखी कर दिया जाता है। ऐसा क्यों सोचने का विषय है। जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए वह आज तक नहीं हो पाया