कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हैं। बीते दो दिनों से सिटी स्कैन मशीन के ठप हो जाने से मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। इसके पीछे ट्यूब खराब होने की बात कही जा रही है। चिकित्सकीय परीक्षण के लिए पहुंचे मरीजों को जांच न हो पाने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, जबकि चिकित्सकों की समय से पूर्व ड्यूटी छोड़ने से भी नराजगी है।मेडिकल कॉलेज में बीते दो दिनों से सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी हुई है। इससे गंभीर रोगों की गहन जांचें प्रभावित हो रही हैं। सिर, पेट, फेफड़े व अन्य आंतरिक अंगों की विस्तृत जांच के लिए सीटी स्कैन आवश्यक होता है, लेकिन मशीन काम न करने के कारण चिकित्सक भी अनुमान के आधार पर इलाज करने को विवश हैं। इससे कई मामलों में सटीक उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है।मेडिकल कॉलेज में विभिन्न स्थानों से आने वाले मरीजों को बिना जांच के लौटना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए रोगी व उनके परिजन सुबह से कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते उन्हें यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि सीटी स्कैन संभव नहीं है। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज में डॉक्टर निर्धारित समय से पूर्व ही ड्यूटी चले जाते हैं।
नाउसांडा निवासी सकीना खातून ने बताया कि डॉक्टर समय से पहले चले गए थे। हमें बिना दिखाए ही लौटना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की ट्यूब खराब हो गई थी। नई ट्यूब लग गई टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही जांच शुरू हो जाएगी।