देवल संवादाता,वाराणसी |धर्म की नगरी काशी में मौसम का असर पर्यटकों पर नहीं पड़ रहा। चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी बारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा का दर्शन- पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
वहीं मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए तेज धूप और गर्मी से बचाव के तमाम इंतजाम किए हैं। पूरे कॉरिडोर परिसर को जर्मर हैंगर से पैक किया गया है।
वहीं श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में पैर ना जले उसके लिए जूट के मैट बिछाए गए हैं। इसके साथ ही कॉरिडोर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था, कूलर, पंखे की व्यवस्था भी की गई है।
साथ ही बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस के घोल का भी बंदोबस्त किया गया है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कापी राहत मिल रही है। वे तमाम व्यवस्थाओं को देखकर मंदिर प्रशासन का धन्यवाद दे रहे हैं और बाबा का दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर रहे हैं।