देवल संवाददाता, आज़मगढ़। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत रानी की सराय थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को थाना रानी की सराय पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष रानी की सराय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूरज तिवारी और उनकी पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक चोरी की बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल से बढ़ैला ताल की ओर से उंचीगोदाम की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राजन विश्वकर्मा पुत्र लालमणि, निवासी पलिया सोफीगंज, थाना मेहनगर और मंजीत जायसवाल पुत्र स्वर्गीय काली प्रसाद, निवासी चण्डेसर, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा दिया।