देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गोरखपुर एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर का गोरखपुर से अयोध्या तबादला कर दिया गया है। गोरखपुर में एसएसपी का चार्ज राज करन नय्यर (2012) को मिला है। वे मूल रूप से हरियाणा के फरीबाद के रहने वाले हैं। साल 1987 में जन्मे राजकरन नय्यर ने BE (बायोटेक्नोलॉजी) और M-Tech (नैनोटेक्नोलॉजी) में डिग्री हासिल की है।
इससे पहले जून 2023 से अयोध्या के SSP पद पर तैनात थे। जबकि, डॉ. गौरव ग्रोवर गोरखपुर में बतौर एसएसपी जून 2022 से तैनात हैं। डॉ. गौरव ग्रोवर गोरखपुर में इतना लंबा कार्यकाल निभाने वाले पहले एसएसपी रहे हैं।
दरअसल, शासन ने देर रात कुल 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें गोरखपुर एसएसपी के साथ संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता का भी तबादला किया है। इन्हेें पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का जिम्मा दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर संदीप कुमार मीणा का तबादला एसपी संत कबीरनगर पद पर हुआ है।