कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा रतिगरपुर में नाली बनवाने के बाद खुला छोड़ देने की वजह से आसपास के लोगों का चलना हुआ दुश्वार।
सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव में साफ सुथरी नाली बने सुंदर रोड का निर्माण हो जिससे लोगों को किसी भी तरह से परेशानियों का सामना न करना पड़े। लेकिन जहागीरगंज विकासखंड की अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्राम सभा में होने वाले निर्माण कार्य जैसे नाली और खड़ंजे का निर्माण स्थानिय ग्राम प्रधान के माध्यम से कराया जाता है।
ग्रामसभा रतिगरपुर में नाली का निर्माण बीते एक साल से ज्यादा हो गया है। यह नाली खड़ंजा के बीचो-बीच बनाई गई है। जो बीच में नाली बना देने की वजह से लोगों की गाड़ी तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। नाली का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन इस पर आज तक पटिया नहीं डाली गई। जिससे बच्चे और बुजुर्ग आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान की मनमानी और जहागीरगंज विकासखंड के अधिकारियों की मनमानी की वजह से रतिगरपुर ग्राम सभा के निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासियों ने उपरोक्त नाली के ऊपर पटिया डलवाने के लिए और सड़क बनवाने के लिए भावी अपील की है।