कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मुरादाबाद मोहल्ला निवासी बदन गौड़ ने समाजसेवी बरकत अली को फोन पर सूचना दिया कि अकबरपुर रेलवे स्टेशन रोड सांई प्लाजा के बगल में एक व्यक्ति घायल जमीन पर पड़ा हुआ है समाजसेवी बरकत अली ने बदन गौड़ से कहा 108 पर सूचना देकर मदद करो मदन गौड़ ने कहा हमको डर लग रहा है भाई आप आ जाइए मदद करिए समाजसेवी बरकत अली मौके पर पहुंचकर 112 को सूचना दिया और 108 को सूचना दिया की एक लावारिस व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है समाजसेवी बरकत अली की सूचना पर 112 के पुलिसकर्मी 108 एम्बुलेंस पहुंच कर घायल लावारिस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया समाजसेवी बरकत अली ने लोगों से अपील किया है कि इस तरह की दुर्घटना में आप लोग भी मदद करिए आपको डरने की जरूरत नहीं है पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस कर्मी आपका सहयोग करेंगे