आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है। वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। ताजा रैंकिंग में मई 2024 से खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो सालों के सभी मैचों को 50 प्रतिशत पर रखा गया है। हालांकि, भारत वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
ताजा अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उनकी बढ़त 15 से घटकर 13 अंक रह गई है। उनके पास 126 रेटिंग अंक हैं और वे रैंकिंग में अन्य टीमों से काफी आगे हैं।
टीम इंडिया की बात करें तो, न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर हार और ऑस्ट्रेलिया से विदेशी सरजमीं पर सीरीज हारने से उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा है। उनके पास 105 रेटिंग पॉइंट हैं और वे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से पीछे हैं जिनके पास क्रमशः 111 और 113 पॉइंट हैं। इंग्लैंड की स्थिति में सुधार पिछले साल के आखिरी चार मुकाबलों में तीन सीरीज जीतने के बाद हुआ है।
आईसीसी मेंस टीम टेस्ट रैंकिंग:-
ऑस्ट्रेलिया- 126 रेटिंग
इंग्लैंड- 113 रेटिंग
साउथ अफ्रीका- 111 रेटिंग
इंडिया- 105 रेटिंग
न्यूजीलैंड- 95 रेटिंग
श्रीलंका- 87
इनकी रैंकिंग में नहीं हुआ कोई बदलाव
सालाना अपडेट के बाद बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, उसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान अन्य दो टेस्ट खेलने वाले देश हैं। भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ है सीरीज
इस महीने के आखिर में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने वाली है। जून में, लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल होना है। उसी महीने, भारत इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो WTC के चौथे संस्करण की शुरुआत भी होगी।
वनडे और टी20 में नंबर-1
टेस्ट में एक स्थान का नुकसान उठाने वाली भारतीय टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर वन पर काबिज है। वनडे और टी20 में भारत की बादशाहत कायम है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।