देवल संवाददाता, गोरखपुर ।सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा क्षेत्र के सेक्टर-23 में संचालित सरिया फैक्टरी अंकुर उद्योग में रविवार शाम करीब पांच बजे तेज धमाका के साथ धुआं निकलने से अगल-बगल अफरातफरी मच गई। धमाके में एक क्रेन चालक झुलस गया है, जिसका गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। वह आजमगढ़ जिले का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, शाम को अचानक सरिया फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ। लोग कुछ समझ पाते, तब तक धुएं का गुबार उठने लगा। फैक्टरी में बॉयलर जैसा कोई उपकरण फटने की चर्चा होने लगी। लोग बड़े हादसे की आशंका से सहम गए। कुछ देर में ही सहजनवां पुलिस भी फैक्टरी पहुंच गई।
हालांकि, बाद में पता चला कि फैक्टरी की भट्ठी में उबाल आने की वजह से धमाका हुआ था। उस दौरान भट्ठी के नजदीक मौजूद एक क्रेन चालक झुलस गया, जिसे तुरंत एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि क्रेन चालक आजमगढ़ निवासी 33 वर्षीय राधेश्याम राजभर है।
इस संबंध में फैक्टरी मालिक अशोक जालान ने बताया कि भट्ठी में लीकेज की वजह से ऐसा होता है। धमाका और धुआं देखकर ऐसा लगा कि बहुत बड़ा हादसा हो गया। घटना के दौरान भट्ठी के नजदीक मौजूद क्रेन चालक झुलस गया, जिसका उपचार कराया जा रहा है।