जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 13.03.2025 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर अभि0 पवन तिवारी द्वारा वादिनी मुकदमा को शादी का झांसा देकर वादिनी मुकदमा से संम्बन्ध बनाना व वादिनी के द्वारा शादी की बात करने पर शादी नही करना व जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 94/25 धारा 69, 351(2) बीएनएस व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V SC ST ACT दिनांक घटना 12.10.2024 बनाम 1. पवन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी मोढ़ बिरला नियत टोल प्लाजा जिला मिर्जापुर व तफ्तीशी सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय सदर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया था। दिनांक 07.05.25 को उ0नि0 मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संम्बन्धित अभि0 पवन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी बेलन बरौधा थाना लालंगज जनपद मिर्जापुर रामपुर तिराहे पास से समय 05.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा बाद पुलिस कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्याया0 भेजा गया।