कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जयसिंहपुर गांव निवासी बृजेश मौर्य की खतौनी की भूमि पर व गाटा संख्या 75 पर तारा देवी आदि द्वारा अतिक्रमण किया गया था। पीड़ित बृजेश मौर्य ने धारा 24 के तहत उप जिलाधिकारी न्यायालय में बाद दायर किया गया था। जिसके क्रम में बीते 8 मई को उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश के क्रम में राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा 8 मई को पत्थर नस्ब कराते हुए दबंगो को खाली करने को निर्देशित किया गया था। दबंगों द्वारा खाली न करने पर प्रार्थी बृजेश मौर्य ने जिलाधिकारी को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया जिस प्रार्थना पत्र को जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि खाली करवा कर गाटा संख्या 75 की फोटो भेजी जाए। वहीं उप जिला अधिकारी आलापुर ने कानूनगो रामकुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व टीम गठित कर गाटा संख्या 75 पर पहुंचकर बुलडोजर लगाकर खाली करवाया गया और प्रार्थी बृजेश मौर्य को गाटा संख्या 75 पर कब्जा दिलाया गया।