श्रवण बसखारी , देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत नौरहनीरामपुर ग्राम सभा के पंचायत सचिव जयंत यादव हैं, जो की सरकारी धन का चोरी करने में बहुत ही माहिर हो चुके हैं, विगत सोमवार को हैंडपंप के लिए सोखता पंचायत भवन पर बन रहा था, जिसको रात के अंधेरे में बिना सरिया के केवल सीमेंट मौरंग गिट्टी से ढक्कन बना दिया गया और सरिया का बजट कागज में रुपया पंचायत सचिव के जेब में जायेगा।
यह है सचिव जयंत यादव की अंधेरे की चोरी की प्रत्यक्ष दास्तान हैं , सूत्रों के अनुसार पंचायत भवन के कंप्यूटर के सी पी यू को चार महीना पहले जयंत यादव सचिव के द्वारा बनवाने के नाम पर पंचायत भवन से उठाकर ले जाया गया और आज तक पंचायत भवन में सीपीयू लौट कर आया नहीं है । उनकी गतिविधियों को अनुसार यह अंदेशा लगाया जा सकता है की कहीं सीपीयू भी पंचायत सचिव द्वारा बेच तो नहीं दिया गया । इसीलिए लगभ एक लाख का पंचायत भवन पर रिपेयर का काम हुआ है ,लेकिन वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे का रिपेयर नहीं कराया गया, कहीं न कहीं सरकारी कर्मचारियो को निगरानी में रहने का डर था ,जब ग्राम वासियों द्वारा पंचायत सचिव के विभिन्न शिकायतों को किया गया तो गांव के अधिवक्ता श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा नेता अनुराग त्रिपाठी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सचिव से कई दिनों तक संपर्क करना चाहा किंतु उनके द्वारा जानबूझकर फोन नहीं उठाया गया , अंत में जिला अधिकारी अंबेडकर नगर और जिला पंचायती राज अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा इनके खिलाफ जांच करा कर विधिक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया गया।
देखना यह है कि उच्चअधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लिए जाने के बाद अब जांच होकर कार्रवाई होती है या फिर मामला ले देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।