उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार अयोध्या व जिला आबकारी अधिकारी अम्बेडकरनगर के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में बीते मंगलवार को सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन श्री धर्मेंद्र कुमार वर्मा जी के नेतृत्व में प्रवर्तन व जनपद की संयुक्त टीम द्वारा सोनगांव से सहतूगंज जाने वाले मार्ग पर ग्राम बदलपुर के पास खड़ंजा मार्ग पर सुभाष पाण्डेय पुत्र हीरा लाल पाण्डेय निवासी इमामपुर मलेथू सहतूगंज को 10 पेटी देसी शराब के साथ पकड़ा गया। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सुभाष पाण्डेय नाम का व्यक्ति अपनी अर्टिगा कार से देसी शराब की पेटियों को सहतूगंज ले जा कर बेचता है जिस पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम बना कर सुभाष पाण्डेय को उनकी अर्टिगा कार, जिसमे शराब का परिवहन किया जा रहा था , सहित घेराबंदी कर के पकड़ा गया तथा कोतवाली अकबरपुर में सम्बंधित के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके साथ ही देसी शराब दुकान सोनगांव के अनुज्ञापी को किसी व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बिक्री करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया।