कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित लखनऊ जोन की 42वीं बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन एक्लव्य स्टेडियम अकबरपुर अम्बेडकरनगर में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइंस के द्वारा अकबरपुर स्थित एक्लव्य स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में किया गया, जिसमें लखनऊ जोन के जनपद अम्बेडकरनगर, जनपद सुल्तानपुर, जनपद बाराबंकी, जनपद अमेठी, जनपद रायबरेली, जनपद सीतापुर, जनपद लखनऊ की पुलिस टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में इवेन्ट: एकल (सिंगल्स), युगल (डबल्स), और मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) का आयोजन किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला उपस्थित रहे। समारोह में पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ ने उत्साह बढ़ाया।