कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जलालपुर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में भूमि सीमांकन के एक वाद में तत्कालीन एसडीएम के पेशकार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर बना कर पोर्टल पर आदेश लॉगिन करने के मामलें में तत्कालीन उपजिलाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने पेशकार के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आरोपी को हिरासत लेकर जांच शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी जलालपुर रहे वर्तमान में एसडीएम भीटी सदानंद सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को एसडीएम जलालपुर ने उन्हें अवगत कराया कि न्यायालय उपजिलाधिकारी जलालपुर में मेरे द्वारा धारा 24 से सम्बंधित वाद में बीते तीन सितंबर 2024 को एक आदेश पारित किया गया है। जिस में उच्च न्यायालय में इंट्रक्शन दाखिल करने हेतु किया गया है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने बताया कि जब सम्बन्धित पत्रावली का अवलोकन किया तो पूरी पत्रावली में मात्र एक स्थान पर इसी आदेश में मेरा फर्जी हस्ताक्षर बना कर तत्कालीन पेशकार शिवपूजन ने लॉगिन आईडी से आरसीसीएस पोर्टल पर आदेश अपलोड किया गया। उन्होंने कहा कि जो हस्ताक्षर बना है मेरा नहीं है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पेशकार के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उपजिलाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने पेशकार के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में किया मुकदमा पंजीकृत
मई 07, 2025
0
Tags