कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत माननीय विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता व रणजीत सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार सहवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गोद लिए गए 10 सक्रिय टीवी रोगियों को पोषण किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 3494 टीबी मरीज दवा खा रहे है, जिसमे से इस सेवा से 560 अभी वंचित थे उन सभी मरीजो को पोषण किट प्रदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है क्रमशः अकबरपुर 172, बसखारी 34, भियांव 32, भीटी 32, जहांगीरगंज 55, जलालपुर 50, रामनगर 40, टांडा 86 एवं कटेहरी 59 मरीज है। उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों में विभागीय अधिकारी /अन्तर्विभागीय अधिकारी/क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति से मिल कर गोद लिए जाने हेतु अपील कर इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी सक्रिय टीवी रोगियों को बताया कि प्रत्येक माह यह पोषण किट प्रदान किया जाएगा, जिसको ससमय उपस्थित होकर आप सभी प्राप्त कर लिया करें। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी टीवी रोगियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें और उन्हें दवाइयां समय पर उपलब्ध कराते रहे, जिससे माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार टीवी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।