देवल संवादाता,वाराणसी |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11 अप्रैल को आना तय हो गया है। इससे पहले पीएम ने एक्स पर इस आगमन की उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने लिखा है कि विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करना मेरे लिया साैभाग्य की बात है।
वाराणसी में मेंहदीगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर मंच और पंडाल अब आकार लेने लगा है। इसके साथ ही जनसभा स्थल पर एसीपी राजातालाब के नेतृत्व में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेंहदीगंज, नागेपुर, रखौना और आसपास के गांवों में रहने वालों का पुलिस सत्यापन कर रही है। ताकि, कोई अवांछनीय तत्व गांवों में न आ पाए और न ठहर पाए।
प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। मेंहदीगंज में वह जनसभा को संबोधित कर 3884 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेंहदीगंज और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जनसभा स्थल पर मंच व पंडाल बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगाने, हेलीपैड निर्माण कार्य, साफ-सफाई और वाहन पार्किंग की व्यवस्था का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।