देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान वन अधिकारी पी.के.पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में संबंधित विभागों से कार्य योजना बनाकर शासन को प्रेषित किया जाना है,जो अभी तक संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने जियो टैग स्थल के संबंध में भी बताया कि उच्च शिक्षा, नगर विकास विभाग एवं जल शक्ति विभाग द्वारा जियो टैग स्थल की रिपोर्ट अभी तक प्रेषित नहीं की गई है। जिलाधिकारी ने शासन को भेजे जाने वाले कार्य योजना तथा जियो टैग स्थल की रिपोर्ट यथाशीघ्र वन विभाग को उपलब्ध करा दें,जिससे शासन को समय से सूचना भेजी जा सके।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में प्रवाहित हो रही तमसा नदी में ठोस एवं द्रव्य पदार्थों को प्रभावित न होने के संबंध में उचित कार्यवाही करें,इसके अलावा नदियों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों को जागरूक करें,जिससे नदियों में कूड़ा कचरा आदि न डालें।
जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि नदियों के किनारे जैविक खेती एवं पकड़ी ताल,ताल रतोय एवं नरजा ताल के संरक्षण एवं व्यापार के उद्देश्य से मखाना की खेती, सिंघाड़ा एवं मत्स्य पालन कराए जाने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित करें, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु स्कूलों,कॉलेज एवं जन मानस के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम कराएं जिससे छात्रों के साथ-साथ आम जनमानस भी नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में अपना सहयोग करें।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए गए कि तमसा नदी के किनारे स्थित घाटों पर आरती,पूजा आदि की समुचित व्यवस्था कराएं।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह सहित समस्त अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।