कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रदेश सरकार जहां जल संरक्षण के लिए तमाम उपाय कर रही है वही नगर पालिका द्वारा सरकार के नियमों का खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे पालिका प्रशासन की मनमानी सामने उभर कर आ रही है ऐसा ही कुछ मामला जलालपुर नगर पालिका में देखने को मिला है नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह टोटी लगाकर पानी की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को समय से सुविधानुसार पानी मिल सके लेकिन वही नगर पालिका क्षेत्र के नई सब्जी मंडी स्थित नगर पालिका टंकी के पास ही पखवाड़े भर से पानी का टोटी टूटा हुआ है और लगातार गिर रहा है इस पर पालिका प्रशासन की नजर कतई नहीं पड़ रही है मोहल्ला वासी अजय ,विजय ,संतोष ,मुनीर आदि ने बताया कि कई बार हम लोगों ने टूटी हुई टोटी को खुद मरम्मत कराया लेकिन नगरपालिका प्रशासन इस बात पर ध्यान नहीं देता है इस बार लगभग हफ्ते भर से पानी लगातार गिर रहा है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इस संबंध में जब नगर पालिका की जिम्मेदारों से दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो नगर पालिका प्रशासन ने फोन ही रिसीव नहीं किया।