देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रायपुर थाना पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त को सोनभद्र नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अफरोज आलम पुत्र सगीर आलम निवासी तिरविरवा, थाना गोपालगंज, जिला गोपालगंज बिहार के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को रायपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15000 रूपए का इनामिया अभियुक्त अफरोज आलम को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामदरश राम, हेड कांस्टेबल रावेन्द्र प्रताप, कांस्टेबल नीरज यादव, अखिलेश कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।