देवल, ब्यूरो चीफ,दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय दुद्धी पब्लिक स्कूल का वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष कमलेश मोहन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना से लेकर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य ने कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना हर विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए। यह विद्यालय इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है, क्योंकि यहीं से देश का भविष्य आकार लेता है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर ही विवेकानंद ने विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया। आज के छात्रों को भी लक्ष्य तय कर उसी निष्ठा से आगे बढ़ना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाएं और गतिविधियां कराई जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने अतिथियों सहित बच्चों के अभिभावकों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “सामूहिक सहयोग से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है और हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि जहां हर निजी विद्यालय में शिक्षा को लेकर लूट मची है, वही इस विद्यालय में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए छूट दी जा रही है। संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कमल कुमार, बलराम चंद्र, उषा यादव, लक्ष्मीणा पटेल, अनिल गुप्ता, डा. गौरव सिंह, दिलीप पांडेय, प्रभु सिंह, सुषमा, प्रेमचंद जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, शिवदास, हरिकेश्वर, रीता अग्रहरि, सोनी, अनंत मिश्रा, निकिता जायसवाल, प्रियंका, विजय चैबे, मीना तिवारी, लक्ष्मी अग्रहरि, काजल शर्मा, पूजा, मनीषा आदि मौजूद रहीं।