देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र के विवेकानंद प्रेक्षागृह के समीप गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद के नेतृत्व में इंडियन ऑयल सीएस आर मद से होने वाले विकास कार्यों में दो करोड़ 69 लाख के लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि इंडियन ऑयल सीएस आर मद से 19 हाई मास्ट नगर पालिका के विभिन्न वार्ड में लगाया गया वही, पांच ओपन जिम लगाया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद परीक्षा गृह के समीप, चाचा नेहरू पार्क, अकढ़हवा तालाब स्थित, तहसील परिसर पार्क, जिलाधिकारी आवास मंदिर के समीप, वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर छपका पावर हाउस से सर्किट हाउस तक पोल लाइट सभी कार्यों का लोकार्पण किया गया जिससे कि नगर में किसी प्रकार से आम जनमानस को असुविधा उपलब्ध न हो वही नपा अध्यक्ष ने बताया कि विस्तारित करण में जुड़े हुए गांव को भी विस्तारित क्षेत्र से जोड़कर विकास कार्य जल्द कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस दौरान अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव , जेई मनीष कुमार,वाड़ सात सभासद प्रियंका, अनवर अली, मनोज चौबे,उषा जैन, ओमप्रकाश यादव, विनोद सोनी, गायत्री, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, अजीत सिंह, विमलेश, रामविलास, अमन ,आशीष सहित आदि लोग उपस्थित रहे।