देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने वृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर तेज धूप के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग किया। संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। वर्तमान समय में जनपद में लू के साथ ही अत्यधिक धूप हो रही है। इससे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप की चपेट में आकर तमाम बच्चे बीमार हो रहे है। लिहाजा परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने मांग की कि बच्चों की परेशानियों के मद्देनजर विद्यालय संचालन का समय सुबह 7/30 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए। इस मौके पर विकास सिंह आदि मौजूद रहे।