आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। बीआरसी डोभी में टेबलेट वितरण के द्वितीय चरण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात 16 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट और उसका कवर प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग के उपयोग तथा पठन पाठन बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। खंड शिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षकों से टेबलेट के माध्यम से डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग, दीक्षा एप्प का उपयोग कर बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। संचालन सतीश कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में अरविंद सिंह, अमित सिंह, हिमांशु त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।