आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में 28 निर्दोष भारतीय नागरिकों के निर्दयतापूर्वक हत्या के विरोध में टीडी इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए इससे बुरी खबर नहीं हो सकती, जबकि हम अपने देश में ही सुरक्षित नहीं हैं और धर्म के आधार पर पूछ-पूछकर हत्या की जा रही है, जो कि एकदम असंवैधानिक है, ऐसे आतंकवादियों को पकड़ कर फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होना पड़ेगा। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ की हम कामना करते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।