आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाये जाने के लिए सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत 4 माह का (37 अभ्यार्थियों) को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें एक माह का सैद्धान्तिक एवं 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान 1250.00 प्रतिमाह अभ्यार्थियों को मानदेय के रूप में दिया जायेगा। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आन लाइन आवेदन 25 जुलाई 2025 तक कर सकते है।