देवल, ब्यूरो चीफ,कोन/। स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को 15-15 हजार रूपए के इनामिया चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी हैं और इनके उपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को कोन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रानीडीह के पास घेरावंदी कर इनामिया अभियुक्त बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान, डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनन्दन यादव, नारायण यादव पुत्र भरत यादव व लल्लन प्रसाद यादव स्व सुखाड़ी प्रसाद यादव निवासी खरौंधी थाना पिपरा जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। चारों अभियुक्त अमिला धाम में दर्शन -पूजन करने आए थे। इनके उपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। इस मौके पर चाचीकला चैकी प्रभारी हवलदार पाल, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, कांस्टेबल पंकज राय, कांस्टेबल संजय यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।