देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कचहरी के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में भारत रत्न डा बीआर अंबेडकर की धूमधाम से जयंती मनायी गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने जगन्नाथ कुशवाहा के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अपने देश को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता के सिद्धांतों पर विकसित करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि एक अर्थशास्त्री, मानवाधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक डा. अम्बेडकर को हमारे देश के अग्रणी राष्ट्र निर्माता के रूप में जाना जाता है। सद्भाव को बढ़ावा देने में योगदान दिया और जाति व्यवस्था की बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया।एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव ने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे, जो कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज के दबे, शोषित, कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर रणजीत सिंह, सत्यप्रकाश कुशवाहा, राजेश यादव, वीपी सिंह, सुरेश कुशवाहा, राजेश मौर्य, राकेश सिंह, आकृति निर्भया, मोहम्मद याकूब, लाल बहादुर पाल, कामता प्रसाद यादव, अभिषेक सिंह, शांति वर्मा, दसरथ यादव, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।