देवल, ब्यूरो चीफ,खलियारी/ सोनभद्र। नगवां विकास खंड के खलियारी में एक्शन एड और नवजीवन जन सेवा समिति के बैनर तले भारतीय संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गई। एचआरडी कमलेश कुमार ने मौजूद अतिथियों के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एचआरडी कमलेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब समता मूलक समाज के ध्येता थे। समाज की नई रूप रेखा तैयार कराने में अंबेडकर का अहम योगदान रहा हैं। समाज के हर तबके के लोगों की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों को समझकर उन्हें एक सूत्र में बांधने का सार्थक प्रयास किए है। रामजग खरवार ने कहा कि संविधान निर्माता डा अंबेडकर भारत की सामाजिक सद्भाव के आत्मा थे। इस लिए हमें उनके विचारधारा और आदर्श को आगे ले जाने की जरूरत है। जसवंत खरवार ने कहा कि आज भी बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर हम सभी चलने का प्रयास करते है।सामाजिक कार्यकर्ता इस्लाम अली ने कहा कि डा अंबेडकर आधूनिक भारत के राष्ट निर्माता थे। प्रमोद कुमार ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा। डा जितेंद्र ने कहा कि भारत को एकता की सूत्र में पिरोने में अंबेडकर का अहम योगदान रहा है । इस मौके पर श्याम लाल, प्रमोद, चंदा देवी, जसवंत, भुनेश्वर, जितेंद्र, बसती देवी, शिला देवी, संजीव, लक्ष्मण खरवार, संतोष, रामजग आदि मौजूद रहे।