देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका कार्यालय के सभागार में नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने ईओ विजय कुमार यादव के साथ रहवासियों की समस्याएं सुनी। मौके पर पेयजल, साफ-सफाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर रहवासी डटे रहे। नपा अध्यक्ष ने प्राप्त सभी शिकायतों को ससमय निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।
बतादें कि गर्मी के शुरूआती दौर में ही नगर पालिका के अधिकांश वार्डो में पेयजल संकट गहराने लगा है। नपा प्रशासन द्वारा वार्डो में पाइप लाइन से करायी जा रही पेयजल आपूर्ति के बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, इससे रहवासी खासे परेशान है। समस्या से जूझ रहे तमाम रहवासियों ने नपा कार्यालय पहुंच कर इसकी शिकायत किया। इस पर अध्यक्ष ने शीघ्र ही सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा तमाम लोगों ने भी साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश, क्षतिग्रस्त सड़क आदि समस्याओं को लेकर नपा अध्यक्ष से मुलाकात किया। नपा अध्यक्ष ने बताया कि सभी सभासदों को वार्डो की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका तत्काल निस्तारण कराने के लिए कहा गया है। बताया कि नगरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने की दिशा में नपा कर्मी प्रतिदिन पानी सप्लाई का फीडबैक ले रहे है। इस मौके पर जेई मनीष कुमार, सुजीत, अजीत सिंह, विमलेश, संत सोनी आदि मौजूद रहे।