आमिर, देवल ब्यूरो ,सोनभद्र। सोन नदी के किनारे स्थित अगोरी किला का चार देशों के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भ्रमण किया। बाद रूस, यूक्रेन, इटली और स्पेन के नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल सदर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव में बड़हर राजपरिवार के कुंवर दीपेंद्र रमण ब्रह्मशाह (दीपू राजा) से मुलाकात कर भारतीय राजवंशीय संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सभ्यता, संस्कृति और वर्तमान स्थितियों का अध्ययन किया।
प्रतिनिधिमंडल में इटली से नताशा, यूक्रेन से चोकोस्लाविया, रूस से मार्टिन क्रो, जेम्स पीटर और स्पेन से इगर शामिल रहे। सभी ने राजपुर स्थित राजभवन का भ्रमण कर भारतीय सनातन परंपराओं और जीवनशैली को देखा। प्रतिनिधिमंडल ने अगोरी किले का भी भ्रमण किया और वहां स्थित माता के दर्शन के बाद स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। आदिवासी व पिछड़े इस क्षेत्र की सरल व आत्मीय संस्कृति पर विदेशी अभिभूत नजर आए। प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा संपूर्णानंद संस्कृत विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लेखमणि त्रिपाठी के अगुवाई में हुई। दीपेंद्र रमण ब्रम्हशाह ने बताया कि रशियन टीवी चैनल की निदेशक चेकोस्लाविया और स्पेन के इगर ने आगे भी भारत आने और भारतीय संस्कृति पर अधिक अध्ययन व सहयोग की इच्छा जताई है। अतिथियों के स्वागत में राजपरिवार, अगोरी खास ग्राम सभा के प्रधान, गौरव सिंह चंदेल व स्थानीय नागरिकों ने अहम योगदान दिया।