देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चतरा ब्लाक के रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर से मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। मातृशक्तियों ने अपने सर पर कलश धारण कर पूरे नगर का भ्रमण किया। शीतला माता घाट तालाब से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया। जहां कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान निकली भव्य झांकी आकर्षक का केन्द्र रही।
कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंगलवार को 21 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता घाट तालाब पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया। जहां कलश स्थापना के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो गई। यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की गई। यज्ञाचार्य राजेश तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य ग्रिश पाठक के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। विराट रुद्र महायज्ञ के यजमान परमानंद मौर्या व उनकी धर्मपत्नी भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या रहे। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, ऊषा गुप्ता, किरन मोदनवाल, करुणा सिंह, इंद्रपाल चैबे, कलावती चैबे, रीता गुप्ता, गणेश, मुन्नी देवी, रामखेलावन, रामवृक्ष, प्रहलाद, सत्यनारायण, मुन्ना, डा विजय, उर्मिला देवी, लक्ष्मी, नंद, रामसनेही, शालिग्राम साहू, सविता देवी, दीनदयाल केशरी, जगवंती देवी, श्रीराम, सीता अग्रवाल, कालो देवी, विमला देवी, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।