देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के इंदारा स्थित मंसूरी समाज कल्याण समिति एवं अपना दल एस कैंप कार्यालय करीमाबाद पर प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच मा. अहमद मंसूरी के दिशा निर्देश पर बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री मा.बहन अनुप्रिया पटेल जी का जन्मदिन प्रदेश मीडिया सचिव अल्पसंख्यक मंच मुस्ताक अली मंसूरी जी के नेतृत्व में एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने बहन अनुप्रिया पटेल के दीर्घायु होने की कामना किया। इस अवसर पर मुस्ताक अली मंसूरी ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में दलितो शोषितों एवंअल्पसंख्यकों की एकमात्र आवाज है। श्रीअली ने कहा कि सामाजिक न्याय महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास के लक्ष्य को एक नई दिशा बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा दिया जा रहा है। प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच सुभाष चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल सभी के मान सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है। जन्मदिन के अवसर पर ईश्वर से कामना करते हैं कि जिए हजारों साल इस अवसर पर आबिद अली मंसूरी,कौसर अली मंसूरी,सलाउद्दीन,हरकेश चौहान, अब्दुल कलाम,जहांगीर मिराज मंसूरी,सगीर अहमद,सुभाष चंद्र, मुश्ताक अली,दुर्गेश,मनी राजभर सहित आदि उपस्थित रहे