कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा ठेगीप्रतापपुर रुपईपट्टी गांव निवासी विवेक मिश्रा के द्वारा 9 अप्रैल को छुट्टा मवेशी पशुओं को लेकर आईजीआरएस डाला गया था। जिसको संज्ञान में लेकर ग्राम प्रधान कुमकुम राय एवं ग्राम पंचायत सचिव केके वर्मा के नेतृत्व में कृषक विवेक मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राय सहित दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम सभा स्थित समस्त छुट्टा मवेशी पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का कार्य किया गया। मवेशी पशुओं को गौशाला पहुंचाने से समस्त कृषक संतुष्ट हैं।
आईजीआरएस को संज्ञान में लेकर छुट्टा मवेशी पशुओं को पकड़कर पहुंचाया गया गौशाला
अप्रैल 22, 2025
0
Tags