गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 28.01.2025 को वादी अमित राय पुत्र नरेन्द्र राय, ग्राम बेलऊ ,थाना गम्भीरपुर ,जनपद आजमगढ़ ने थाना पर आकर लिखित तहरीर दिया कि मेरे भाई उत्कर्ष राय के मोबाइल पर फ्राडर द्वारा काल बेवसाइट पर इन्वेस्ट करने के नाम पर 70000/- रूपये का फ्राड किया गया था। जिस पर वादी ने साइबर हेल्पलाइन न0 1930 पर काल करके कम्पलेन न0 23109240102034 दर्ज कराया गया था। जिस पर साइबर टीम थाना गम्भीरपुर के उ0नि0 विपिन द्विवेदी मय हमराह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर थाना की मदद से आवेदक के साथ हुए फ्राड का 35000 रूपये होल्ड कराया गया था। जिसको मा0न्यायालय से आदेश कराकर वादी के साथ हुए फ्राड का 35000/- रूपये आवेदक के खाते में रिलिज कराया गया।