बिलरियागंज, आजमगढ़। दिनांक 26.7.2024 को आवेदिका थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दिया कि वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष को शाम 7 बजे के आस -पास घर से शौच करने के लिये खेत सिवान की तरफ गयी थी कि विपक्षी किशन उर्फ रजनीश पुत्र त्रिभुवन राम सा0 पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/24 धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी । जिसमें पीड़िता को सकुशल दिनांक 27.07.2024 को बरामद कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
दिनांक 09.04.25 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त किशन उर्फ रजनीश पुत्र त्रिभुवन राम सा0 पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को अभियुक्त के घर से समय 08.35 बजे ग्राम पटवध कौतुक से गिरफ्तार कर लिया गया ।