आजमगढ़। निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, प्रभारी फील्ड यूनिट, एटीएस ,आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर आकर लिखित तहरीर दिया कि कुछ लोग एक सिंडिकेट बनाकर पिछले कुछ वर्षों से सरकारी तन्त्र में सेंध लगाकर ग्राम पंचायत सचिव, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केन्द्रों के भारत सरकार द्वारा निर्मित नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सी0आर0एस0) पोर्टल का अनाधिकृत रूप से प्रयोग करके फर्जी तरीके से सरकारी कर्मचारियों के डिजिटल हस्ताक्षर व सरकारी कार्य के लिए आवंटित उनके आई.डी.(ID) की कूट रचना करके बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हैं जिसके आधार पर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
नि0अ0 रफी आलम थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विपुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी वार थाना बड़ागांव जिला वाराणसी उम्र 29 वर्ष को दिनांक 15.04.2025 को समय करीब 11.10 बजे प्रधान डाकघर आजमगढ़ से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।