अहरौला, आजमगढ़। दिनांक 09.03.2024 को आवेदिका बबिता यादव पत्नी शिवम यादव, ग्राम करनपुर ,थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनाँक 8/9-3-2024 की रात मे अज्ञात चोरों ने मेरे मकान के पीछे की खिड़की का दरवाजा तोड़ कर घर में बक्सें में रखा एक की पैड मोबाईल और सोने का माला, गले का हार, एक मंगल सूत्र दो चैन , कान की झाली, तीन जोड़ा पायल, तीन जोड़ा अंगूठी, एक अयरन पावजेव, मानटीका नथीया ( कुल अनुमानित लागत ( 240,000) दो लाख चालीस हजार का है । जिसकी विवेचना उ0नि0 विश्राम गुप्ता द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 14.06.2024 को आवेदक कर्मराज पुत्र जोहर, ग्राम डाही बडयापार, थाना अहरौला ,जपनद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे घर के पूरब व पश्चिम दोनों तरफ दरवाजा है। परिवार के लोग पूरब तरफ सोते हैं कि दिनाँक 9/10.06.2024 की रात में मुक्के में हाथ डालकर दरवाजा की जंजीर खोलकर घर में घुसकर दो बक्सा व एक सूटकेश जिसमें रखा 5 थान जेवर(चाँदी का) व एक मोबाइल जिसमें लगी एयरटेल थी। IMEI NO-01-869017061990010, IMEI NO-2- 869017061990002 है उसमें लगी एयटेल सिम नं0 7052545873 है तथा बक्सा में रखा हुआ पचास हजार नगद चुरा ले गये। जिसमें थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0288/24 धारा 457/380 भादवि दिनांक घटना 9/10.06.24 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्यामकुमार दुबे द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 09.10.2024 को आवेदक नन्हे माली पुत्र हरीलाल माली ग्राम-वीवीपुर पखनपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 8/9.10.2024 की रात में मकान के पीछे की दीवाल जो गाढ़ा ईटा से बनी थी सेंध काटकर अज्ञात चोर घर में घुसकर बक्सा में रखा जेवर 2 पाजेब, एक कड़ी, एक कमर करधन, गले का मंगलसूत्र 2, 50000/- पचास हजार नगद एक बक्से में तथा दूसरे बक्से से 1300/- एक हजार तीन सौ रुपया सहित 8-10 कीमती साड़ियों को तथा 2 बोरा गेंहूँ चुरा ले गये । जिसके संबंध में मु0अ0सं0 433/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 श्यामकुमार दुबे द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 20.12.2024 को आवेदिका राबिया खातून पत्नी नौशाद शेख ,ग्राम मेहियापार, थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 18/19.12.2024 की रात में मैं मायके गयी थी ।घर में ताला बन्द था कि अज्ञात चोरो ने रात में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर गोदरेज आलमारी का लाक तोड़कर एक सोने का मनटीका, कान का झुमका , एक सोने का चैन व एक मंगलसूत्र , चांदी का एक जोड़ी पायल तथा इनर्वटर की बैटरी सहित नगद तीस हजार रुपये को चुरा ले गये जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/2024 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस बनाम 1. अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 विजयी द्वारा सम्पादित की गई ।
दिनांक 14.04.2025 को आवेदक इन्द्रेश राजभर पुत्र बहादुर राजभर,ग्राम सीरपट्टी, थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिन में करीब 3 बजे मेरे घर एक महिला मर गयी थी जिसके कारण प्रार्थी सीरपट्टी,केशवपुर चौराहा पर अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया उसी दौरान आदित्य पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय, निवासी खादारामपुर बनपा,र थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ ने दुकान का ताला तोड़कर बीस हजार रुपया नगद, टाफी, बिस्कुट, कापी, किताब, गुटखा, पुकार, बीड़ी सिगरेट तथा दुकान में रखा अन्य सामान व कुछ फुटकर पैसा ले गये । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/2025 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम 1. आदित्य पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी खादारामपुर बनपार, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 रंजन कुमार साव द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 15.04.2025 को उ0नि0 विजयी मय हमराह मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त को दबिश देकर पकड़ लिया गया है। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम आदित्य पाण्डेय पुत्र स्व0 दिनेश पाण्डेय निवासी खादारामपुर, थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष बताया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पैन्ट की जेब से 4000 रुपया व पास रखे गये झोले में पायल 4 जोडी चांदी , मनटीका 2 अदद पीली धातु , चैन 2 अदद पीली धातु , अंगूठी 4 अदद चादीं (कीमत लगभग एक लाख रुपये), दिनांक 8/9.03.2024 की रात ग्राम करनपुर मे एक मकान के पीछे की खिड़की का दरवाजा तोड़ कर घर मे बक्से में रखा एक की पैड मोबाईल और सोने का माला गले का हार एक मंगल सूत्र, चैन , एक और मंगल सूत्र कान की झाली तीन जोड़ा पायल तीन जोड़ा अंगूठी एक अयरन पावजेव मानटीका नथीया कुल रुपया चोरी कर लिया था जिसमे एक 01 जोडी चांदी का पायल, 02 चांदी का अंगूठी, 1 चैन पीली धातु ,1 पीली धातु का मनटीका मेरे पास बचा है। दिनांक 9/10.06.2024 की रात में ग्राम डाही बडयापा में दरवाजा की जंजीर खोलकर दो बक्सा व एक सूटकेश जिसमें रखा 5 थान जेवर(चाँदी का) व एक मोबाइल जिसमें लगी एयरटेल थी। एक मोबाइल व पचास हजार रूपया व सूटकेश से सामान निकालकर सूटकेश फेक दिये थे। जिसमे एक जोडी पायल चांदी व एक अंगूठी चांदी व 2500 रुपया मेरे पास शेष बचा है ।जिसका आप लोगों द्वारा बरामद कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 14.06.2024 को आवेदक श्री कर्मराज पुत्र जोहर ,ग्राम डाही बडयापार, थाना अहरौला, जपनद आजमगढ़ के तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 288/24 धारा 457/380 भादवि ,थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है । दिनांक 8/9.10.2024 की रात मे ग्राम वीवीपुर पखनपुर से पीछे की दीवाल को काटकर बक्सा मे रखा जेवर 2 पाजेब, एक कड़ी, एक कमर करधन, गले का मंगलसूत्र कुछ रुपया व 8 साड़ियों को चोरी किया था जिसमे 1 जोडी पायल चादी ,1 अंगूठी चांदी का व 500 रुपया व 5 साडी मेरे पास शेष बचा है जिसको आप लोगो द्वारा बरामद कर लिया गया शेष माल को बेचकर खर्च कर पैसा खर्च कर दिया हुँ । जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 09.10.2024 को आवेदक नन्हे माली पुत्र हरीलाल माली ग्राम-वीवीपुर पखनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 433/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है। दिनांक 18/19.12.2024 की रात मे ग्राम मेहियापार से एक मकान के ताला तोड़कर घर में हलकर गोदरेज आलमारी का लाक तोड़कर एक सोने का मांगटीका, कान का झुमका एक जोड़ी सोने का तथा एक सोने का चैन व एक मंगलसूत्र , चांदी का एक जोड़ी पायल तथा इन्वर्टन की बैटरी सहित कुछ पैसा नगद चोरी कर लिया गया था जिसमे 1 जोडी पायल चादी , 1 मानटीका , 1 चैन व 1000 मेरे पास शेष बचा है जिसको आप लोगो द्वारा बरामद कर लिया गया शेष माल को बेचकर खर्च कर पैसा खर्च कर दिया हुँ । जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 20.12.2024 को आवेदिका राबिया खातून पत्नी नौशाद शेख ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 525/24 धारा 305(a) /331(4) बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है । दिनांक 13.04.2025 को दिन में करीब 3 बजे ग्राम सीरपट्टी केशवपुर चौराहा से एक गोमती का ताला तोड़कर टाफी, व कापी, किताब, गुटखा चुरा लिया था जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 14.04.2025 को आवेदक इन्द्रेश राजभर पुत्र बहादुर राजभर, ग्राम सीरपट्टी ,थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 151/25 धारा 305(a) बीएनएस थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है । बरामद शुदा माल पायल 4 जोडी चांदी , मानटीका 2 अदद पीली धातु , चैन 2 अदद पीली धातु , अंगूठी 4 अदद चादीं , साडी 5 अदद , शिवबाला गुटका 1 पैकेट , पार्लेजी विस्कूट 1 पैकेट , टाफी 1 पैकेट , वीडी 1 पैकेट , तम्बाकू 1 पैकेट , सिगरे कैप्टन 1 पैकेट , 4000 रुपया को अलग अलग मुकदमे वार प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बा मे व सफेद मार्किन के कपडे मे शील सर्व मोहर कर नमूना तैयार किया गया । तथा 1. मु0अ0स0 97/24 धारा 457/380 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, मु0अ0स0 288/24 धारा 457/380 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ , मु0अ0स0 433/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, मु0अ0स0 525/24 धारा 305(a) /331(4) बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मे अभियुक्त आदित्य पाण्डेय पुत्र स्व0 दिनेश पाण्डेय निवासी खादारामपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया तथा मु0अ0स0 97/24 धारा 457/380 भादवि , मु0अ0स0 288/24 धारा 457/380 भादवि , मु0अ0स0 433/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस , मु0अ0स0 525/24 धारा 305(a) /331(4) बीएनएस , मु0अ0स0 151/25 धारा 305(a) बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मे धारा 411 भादवि व 317(2) बीएनएस कि बढोत्तरी किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आदित्य पाण्डेय पुत्र स्व0 दिनेश पाण्डेय निवासी खादारामपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत अभियुक्त बताकर समय 05.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । द पुलिस कार्यवाही अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0स0 97/24 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0स0 288/24 धारा 457/380/411भादवि, मु0अ0स0 433/24 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस, मु0अ0स0 525/24 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस, मु0अ0स0 151/25 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़