आजमगढ़। दिनांक 13.04.2025 को वादिनी ने थाना जहानागंज पर आकर लिखित लिखित तहरीर दिया कि *अभि0 शिवानन्द मिश्रा पुत्र नन्दलाल मिश्रा ,ग्राम परसूपुर , थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़* द्वारा वादिनी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जोर जबरदस्ती किया । वादिनी के विरोध करने पर मारा पीटा जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर *मु0अ0स0 132/25 धारा 115(2),352,64 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)V SC ST एक्ट* पंजीकृत किया गया है। दिनांक 15.04.25 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह *मु0अ0सं0 132/25 धारा 115(2),352,64 बीएनएस व 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)V SC ST एक्ट* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु पहुँचकर उक्त *अभियुक्त शिवानन्द मिश्रा S/O नन्दलाल मिश्रा ग्राम परसूपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़* को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 11.00 बजे भुजही पुलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया ।