चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। मुकाबले में विराट ने 84 रन की पारी खेली। हालांकि, वह शतक से चूक गए। विराट को अब इस मैच विनिंग पारी का इनाम मिला है। आईसीसी ने फाइनल से पहले कोहली को खास तोहफा दिया है।
विराट कोहली को मिला फायदा
विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैकिंग में छलांग लगाई है। कोहली को अब 1 स्थान का फायदा हो गया है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में शुभमन गिल अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। गिल की रेटिंग अब 791 है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अभी भी दूसरे नंबर पर हैं। बाबर की रेटिंग 770 है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (760) को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल: 791 रेटिंग
बाबर आजम: 770 रेटिंग
हेनरिक क्लासेन: 760 रेटिंग
विराट कोहली: 747 रेटिंग
रोहित शर्मा: 745 रेटिंग
रोहित को हुआ नुकसान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 5वें नंबर पर आ गए हैं। हिटमैन की रेटिंग 745 है। टॉप 10 के अन्य बैटर की बात करें तो आयरलैंड के हैरी टेक्टर छठे, नयूजीलैंड के डेरेल मिचेल 7वें, श्रेयस अय्यर 8वें, चरिथ असलंका 9वें और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 10वें नंबर पर हैं। टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज हैं।
कोहली का प्रदर्शन शानदाार
चैपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो यह अब तक शानदार रहा है।
कोहली अभी तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 4 मैच की 4 पारियों में 72.33 की औसत और 83.14 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं।
इस दौरान विराट ने एक शतक के साथ ही एक अर्धशतक भी लगाया है।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे।
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध किंग कोहली 11 रन ही बनाए पाए थे।
हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रन जड़ दिए थे।