अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने आज(05 मार्च) संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, टैरिफ वॉर सहित कई मुद्दों का जिक्र किया।
उन्होंने दावा किया कि उनके प्रशासन ने महज 43 दिनों में वो कर दिखाया, जो पिछली सरकारों ने चार साल में भी नहीं किया। राष्ट्रपति ट्रंप के इस संबोधन को The Renewal of the American Dream नाम दिया गया।
आइए पढ़ें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान क्या बड़ी बातें कही?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत America Is Back कहकर किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मोमेंटम वापस आ गया है। हमारी रूह वापस आ गई है। हमारा गौरव वापस आ गया है। हमारा विश्वास लौटा है। अब अमेरिका के लोग अपने सभी सपनों को पूरा कर पाएंगे।
ट्रंप ने कहा कि मैंने देश में सीमा पर हो रहे आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया है और पिछले महीने अवैध सीमा पार करने की घटनाएं अब तक की सबसे कम दर्ज की गईं।
अपने संबधन को दौरान राष्ट्रपति ट्रंप पर बोलते हुए भारत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत हमपर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। जो हमारे देश पर जितना टैरिफ लगाएगा,हम उसपर उतना टैरिफ लगाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारा मानना है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों, आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर। सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है।"
ट्रंप ने आगे कहा, "हमने अपने पब्लिक स्कूलों से क्रिटिकल रेस थ्योरी का जहर निकाल दिया है। मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला।"
ट्रंप ने कहा,"मैंने जलयावु परिवर्तन घोटाला, पेरिस जलवायु समझौता, भ्रष्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन को समाप्त कर दिया, यूएनएचआरसी को वापस ले लिया। पिछले प्रशासनिक-ईवी अधिदेश को समाप्त कर दिया।
ट्रंप ने आगे कहा कि अंडों की कीमतें बेकाबू हो गई हैं और मैं वादा करता हूं कि अमेरिका को फिर से सस्ता बनाऊंगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में हमारी अर्थव्यवस्था को बचाना और कामकाजी परिवारों को राहत प्रदान करना है।
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक वीमेंस कॉकस की सदस्यों ने ट्रंप की नीतियों का विरोध करने के लिए गुलाबी रंग का पैंटशूट पहना।