अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।सीखड,मिर्जापुर।विकास खण्ड अन्तर्गत अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता के मंदिर पर फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर लगभग पच्चास हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। बता दे कि फाल्गुन पूर्णिमा पर क्षेत्र के अलावा वाराणसी,भदोही, चंदौली सहित बिहार ,झारखंड,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर मां का दर्शन पूजन किया। भक्तों ने नारियल, चुनरी, लाचीदाना, अढ़उल का माला फूल चढ़ा कर मां को भोग लगाया।वहीं अनील पुजारी,सोनू श्रृंगारिया ने श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया।