अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर। तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम सभा नौगवा व घमहिया में पानी के निकासी की समस्या का निदान करने के दृष्टिगत ग्रामीणों के द्वारा विगत कई वर्षो से मांग की जा रही है उक्त समस्या के निदान हेतु विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व अन्य राजस्व स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर विधायक नगर ने बताया कि इस गांव के लोगो के द्वारा पानी निकासी की समस्या को लेकर विगत कई वर्षो से समाधान को लेकर मांग की जा रही है, ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि ग्राम घमहिया का पानी आने से फसलो का नुकसान होता है अतः पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग ग्रामीणों द्वारा जा रही है। निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी ने विधायक व ग्रामीणो की समस्याओं को सुना इस संदर्भ में मौके पनपर उपस्थित गंगा प्रदूषण के अधिकारी से ड्रेनेज बनाने हेतु सुझाव मांगा गया, जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एण्ड डी0एस0, प्रोजेक्ट मैनेजर आर0ई0एस0 एवं अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण के तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए निर्देशित किया गांव पानी के समुचित निकासी हेतु ड्रेनेज बनाए जाने के लिए स्थलीय जांच कर स्टीमेट के साथ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टीमेट प्राप्त होने के पश्चात शासन से बजट की मांग करते हुए पानी निकासी की समस्या का हल निकाला जाएगा।